Site icon Hindi Dynamite News

Politics: चीनी घुसपैठ को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर दागा सवाल, पूछा-चीन के साथ..

लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस पार्टी लगातार हमला कर रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने देश के प्रधानमंत्री से कई सवाल किए हैं। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Politics: चीनी घुसपैठ को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर दागा सवाल, पूछा-चीन के साथ..

नई दिल्लीः लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। हाल ही में कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री पर हमला करते हए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चीनी घुसपैठ को लेकर क्लीन चिट दिया और फिर पूरी दुनिया ने देखा कि गुरुवार को चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज हटा लिए गए।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए जिन चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है उनमें से कई के भारतीय जनता पार्टी से गहरे रिश्ते हैं और पिछले आम चुनाव में इन कंपनियों ने उसके लिए प्रचार का काम किया था।

कांग्रेस ने कहा कि जब हम सवाल पूछते हैं तो वे हमें लाल आंखें दिखाते हैं। पूरी दुनिया ने कल देखा कि चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज कैसे हटा दिए गए। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत सरकार ने पिछले महीने जिन चीनी कंपनियों और उनके मोबाइल एप को देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगाया था उनमें से कई कंपनियों से भाजपा के गहरे संबंध हैं लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

Exit mobile version