Site icon Hindi Dynamite News

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने भरा नामांकन, अध्यक्ष पद के लिए खड़गे-थरूर में होगा मुकाबला

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस नेता शशि थरूर के नामांकन भरने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे भी नामांकन पर्चा भरा। अध्यक्ष पद के चुनाव में अब दोनों नेता आमने-सामने हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने भरा नामांकन, अध्यक्ष पद के लिए खड़गे-थरूर में होगा मुकाबला

नई दिल्ली: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस नेता शशि थरूर के नामांकन भरने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे  ने अपना नामांकर पर्चा भरा। दोनों नेताओं ने शुक्रवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में जाकर नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने उन सभी नेता, कार्यकर्ता, प्रतिनिधी और राज्यों के नेताओं का शुक्रिया किया, जो मेरे साथ नामांकन के समय मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए शशि थरूर ने भरा नामांकन, 19 अक्टूबर को आएगा परिणाम

चुनाव में शामिल होने के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन था। इस दौरान शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन प्राप्त हुए हैं। अब अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला होगा। कांग्रेस अध्यक्ष पद के परिणाम की घोषणा 19 अक्टूबर की जाएगी, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष मिलेगा।

बता दें कि पहले ये अनुमान लगाया गया था कि दिग्विजय सिंह भी इस रेस में शामिल हो सकते हैं, लेकिन वह मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक के रूप में सामने आए।

Exit mobile version