Site icon Hindi Dynamite News

सचिन पायलट की यात्रा के बीच कांग्रेस की दिल्ली में बैठक, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने दिया ये संदेश, जानिये पूरा अपडेट

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ‘जन संघर्ष यात्रा’ को उनकी निजी यात्रा करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कर्नाटक से दिल्ली वापस आने के बाद इस विषय पर चर्चा की जाएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सचिन पायलट की यात्रा के बीच कांग्रेस की दिल्ली में बैठक, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने दिया ये संदेश, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ‘जन संघर्ष यात्रा’ को उनकी निजी यात्रा करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कर्नाटक से दिल्ली वापस आने के बाद इस विषय पर चर्चा की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कुछ अन्य नेताओं के साथ बैठक के बाद रंधावा ने यह टिप्पणी की।

इस बैठक में पायलट की यात्रा से संबंधित घटनाक्रम और संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई।

रंधावा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राज्य के लिए सह-प्रभारी की भूमिका निभा रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवों काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र राठौर और अमृता धवन के साथ बैठक की।

रंधावा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बैठक में संगठन को मजबूत करने के बारे में बात हुई। चुनाव में कैसे जाना है, इसको लेकर बात हुई।’’

पायलट की यात्रा के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘उनकी यात्रा निजी है। उन्होंने अपने आप यात्रा निकाली है। उसके बारे में हम नजर रख रहे हैं। जब कर्नाटक से खरगे जी आएंगे, तो इस बारे में चर्चा की जाएगी।’’

पायलट के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर रंधावा ने कहा, ‘‘अपनी सिफारिशें मैं आपको नहीं बताऊंगा। अपने विचार मैं कांग्रेस अध्यक्ष को दे दूंगा।’’

यह बैठक ऐसे समय में हुई, जब पायलट ने अपनी ‘जन संघर्ष पदयात्रा’ बृहस्पतिवार दोपहर को अजमेर से शुरू की। पायलट के इस कदम को गहलोत और कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

यात्रा की शुरुआत के बाद कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए एक वीडियो जारी किया और कहा, ‘‘जन जन के मुख्यमंत्री।’’

अपनी इस पांच दिवसीय यात्रा को 'भ्रष्टाचार के विरोध में' निकाली जा रही ‘जन संघर्ष पदयात्रा’ बताने वाले पायलट का कहना है कि 'अपनी आवाज उठाने, आपकी आवाज सुनने और जनता की आवाज बनने के लिए’यह यात्रा निकाली जा रही है।

राजस्‍थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। पायलट व मुख्‍यमंत्री गहलोत के बीच 2018 के आखिर में राज्‍य में कांग्रेस की सरकार बनने के समय से ही 'नेतृत्व' को लेकर खींचतान चली आ रही है।

Exit mobile version