Site icon Hindi Dynamite News

पूरी सूची: यूपीएससी के परिणाम घोषित, कुल 761 अभ्यर्थी हुए सफल, शुभम कुमार ने देश भर में किया टॉप, जागृति अवस्थी को दूसरा और अंकिता जैन को तीसरा स्थान

शुक्रवार की शाम को सिविल सेवा के अंतिम परिणाम घोषित कर दिये गये। इसमें कुल 761 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों की पूरी सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पूरी सूची: यूपीएससी के परिणाम घोषित, कुल 761 अभ्यर्थी हुए सफल, शुभम कुमार ने देश भर में किया टॉप, जागृति अवस्थी को दूसरा और अंकिता जैन को तीसरा स्थान

नई दिल्ली: UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।

UPSC ने इस बार नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की है। 

फाइनल रिजल्ट में शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया।

जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।

इस बार सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं।

सफल अभ्यर्थियों की पूरी सूची:

https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/FR-CSM-20-engl-240921-F.pdf

Exit mobile version