नई दिल्ली: UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।
UPSC ने इस बार नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की है।
फाइनल रिजल्ट में शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया।
जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।
इस बार सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं।
सफल अभ्यर्थियों की पूरी सूची:
https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/FR-CSM-20-engl-240921-F.pdf

