Site icon Hindi Dynamite News

LPG Cylinder Rate: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट, जानिये अब कितने रुपए में मिलेगा सिलेंडर

एलपीजी सिलेंडर के दामों में कमी आई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने गुरुवार को एलपीजी के नए रेट लागू किए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
LPG Cylinder Rate: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट, जानिये अब कितने रुपए में मिलेगा सिलेंडर

नई दिल्ली: इन दिनों महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए यह राहत की खबर साबित हो सकती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने गुरुवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में कमी की है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर 100 रुपए कम कर दिए गए हैं। वहीं अगर बात की जाए घरेलू सिलेंडरों की तो घरेलू सिलेंडर पुराने रेट पर ही मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में जबरदस्त विस्फोट, एक की मौत, दो जख्मी, क्षेत्र में हड़कंप

ये हैं कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट

दिल्ली: 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर में 91.50 रुपये की कमी की गई है। अब कमर्शियल सिलेंडर 1,885 रुपये में मिलेंगे।

कोलकाता: एलपीजी सिलेंडर में 100 रुपये की कटौती हुई है। अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,995 रुपए के मिलेंगे।

मुंबई: शहर में 92.50 रुपये की कमी हुई है, जिसके बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर 1,844 रुपये में मिलेंगे।

चेन्नई: यहां 96 रुपये कम हुए हैं। इसके बाद सिलेंडर 2,045 रुपये में मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: LPG गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी भीषण आग, घर में महिला की तड़प-तड़प कर मौत

1 सितंबर से लागू होंगे नए रेट

एलपीजी के कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेट 1 सितंबर से लागू कर दिए गए हैं। अगर बात की जाए घरेलू सिलेंडर की तो 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर के दामों में 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Exit mobile version