Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही Air India फ्लाइट में खाने में मिला कॉकरोच, मचा बवाल

दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में खाने में कॉकरोच मिलने से बवाल खड़ा हो गया है। एक महिला यात्री ने पूरी घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है और उसने तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही Air India फ्लाइट में खाने में मिला कॉकरोच, मचा बवाल

नई दिल्ली: एयर इंडिया (Air India) के एक यात्री ने दिल्ली (Delhi) से न्यूयॉर्क (New York) जाने वाली उड़ान (Flight) में परोसे गए खाने में कॉकरोच (Cockroache in Food) मिलने की शिकायत की है। एयरलाइन ने कहा है कि मामले को आगे की जांच के लिए कैटरिंग कंपनी के समक्ष मामला उठाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हमें एक यात्री द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक पोस्ट के बारे में पता चला है, जिसमें 17 सितंबर 2024 को दिल्ली से जेएफके के लिए संचालित एआई 101 में उन्हें दिए गए भोजन में एक कॉकरोच के बारे में बताया गया है।' एयरलाइन ने इस घटना पर चिंता भी व्यक्त की।

महिला ने बताई पूरी घटना

बता दें कि एक्स पर एक पोस्ट में महिला यात्री ने कहा था कि दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने वाली उड़ान में परोसे गए ऑमलेट में कॉकरोच पाया गया था। उसने कहा, 'जब हमें यह मिला तो मैनें और मेरे 2 साल के बच्चे ने इसे आधे से अधिक खा लिया था। इसके परिणामस्वरूप दोनों को फूड पॉइजनिंग हो गई।'

महिला यात्री ने उड़ान के दौरान परोसे गए खाद्य पदार्थों का एक छोटा वीडियो और तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने इस पोस्ट में एयर इंडिया, विमानन नियामक डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू को टैग किया। बयान में प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन उक्त मामले में ग्राहक के अनुभव को लेकर चिंतित है और उसने आगे की जांच के लिए खानपान सेवा प्रदाता के साथ इस मुद्दे को उठाया है।

Exit mobile version