Site icon Hindi Dynamite News

Cocaine Seized in Delhi: दिल्ली में 2 हजार करोड़ की कोकीन बरामद, 4 दबोचे

दिल्ली पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cocaine Seized in Delhi: दिल्ली में 2 हजार करोड़ की कोकीन बरामद, 4 दबोचे

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई (Major Action) को अंजाम दिया है। पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए कोकीन की (Cocaine) एक बहुत बड़ी खेप बरामद की। करीब 500 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद (Recovered) हुई है, जिसकी कीमत (Value ) करीब दो हजार करोड़ (2 Thousand Crore Rupees) रुपये बताई जा रही है। इस मामले में  पुलिस (Police) ने चार आरोपियों (Accused) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। 

560 किलो से ज्यादा की कोकीन जब्त

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये राष्ट्रीय राजधानी की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की बरामदगी है।  पुलिस ने 2,000 करोड़ रुपये कीमत की 560 किलो से ज्यादा की कोकीन जब्त की है। दक्षिणी दिल्ली में एक छापेमारी के बाद इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Caption

पुलिस के अनुसार कोकीन की इस बड़ी खेप के पीछे एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का हाथ है। यह कार्रवाई दिल्ली में ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम का एक हिस्सा है।

पुलिस का बयान 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही, जिसमें कई और खुलासे हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स के खतरे से निपटने के लिए अपनी मुहिम तेज कर दी है। आने वाले समय में ऐसी और भी कार्रवाई देखने को मिल सकती हैं।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने इस कार्रवाई के बाद बताया कि दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्द है। और पुलिस इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन कवच शुरू किया है। इसका उद्देश्य दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स सप्लाई के खिलाफ लड़ना है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के वसंत विहार निवासी तुषार गोयल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तुषार के दो साथी हिमांशु और औरंगजेब भी इसमें शामिल थे। इसके अलावा कुर्ला वेस्ट से रिसीवर भरत जैन को भी पकड़ा गया है।"

 उन्होंने बताया कि तुषार गोयल, हिमांशु और औरंगजेब के पास से करीब 15 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई। उन्हें तब पकड़ा गया जब वे रिसीवर को सप्लाई देने के लिए महिपालपुर एक्सटेंशन के गोदाम से बाहर आ रहे थे। गोदाम में बचा हुआ मारिजुआना और कोकीन मिला।

अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट www.yuvadynamite.com 

Exit mobile version