Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नहीं सुधर रहे कोल्हुई के सफाईकर्मी, डिवाइडर पर जमा हो रहा है कचरे का ढेर

कोल्हुई में साफ-सफाई को लेकर सफाई कर्मचारी अब भी लापरवाह दिख रहे हैं। डीएम से डांट खाने के बाद भी इनके काम में किसी तरह के बदलाव नजर नहीं आ रहे हैं। अभी भी सड़कों पर कचड़े ऐसे ही सड़क पर फैले हुए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नहीं सुधर रहे कोल्हुई के सफाईकर्मी, डिवाइडर पर जमा हो रहा है कचरे का ढेर

महराजगंज: कोल्हुई में सफाई के नाम पर सड़कों पर बिखरे कूड़े-कचरे ही नजर आ रहे हैं। सफाईकर्मी सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कोल्हुई के मेन चौराहे पर लगे डिवाइडर पर आए दिन कचरा पड़ा रहता है बदबू तक आने लगती है लेकिन सफाई कर्मी किस तरह नजरअंदाज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: करंट से 5 की मौत मामले में जांच कमेटी गठित, बड़ा सवाल क्‍या दोषियों को मिलेगी सजा

प्रशासन और सफाईकर्मियों की इस लापरवाही को देख लोगों में भी गुस्सा और आक्रोश है। कुछ दिनों पहले कोल्हुई के सोनारी गली में नाली जाम की समस्या थी बार बार शिकायत करने पर भी जिम्मेदार नजर अंदाज करते नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज की सबसे दर्दनाक खबर: फरेन्दा इलाके में काम कर रहीं 5 महिलाओं की करंट लगने से मौत

डिवाइडर पर पड़ा कचरे का ढेर

जब इसकी खबर डाइनामाइट न्यूज़ ने चलाया तो कोल्हुई के सफ़ाई कर्मी जागे और नाली की समस्या से लोगों को निजात मिल पाई। कोल्हुई में इस समय सफाई को लेकर इतनी ज्यादा लापरवाही हो रही है कि कोई यहां पर स्वच्छ सांस नहीं ले सकता। 

Exit mobile version