हरियाणा में 15 IPS अधिकारियों के तबादले, कला रामचंद्रन को गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त का जिम्मा

हरियाणा सरकार ने राज्य में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। कला रामचंद्रन को गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त का जिम्मा सौंपा गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2022, 3:26 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गये हैं। परिवहन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन को पुलिस आयुक्त गुरुग्राम का जिम्मा सौंपा गया है जबकि गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त कृष्ण कुमार राव को भोंडसी में आईजी रेंज का जिम्मा दिया गया है। ये तबादले तत्काल प्रभाव के साथ लागू हो गये हैं। 

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर और नियुक्ति के आदेश दिए हैं। इस आदेश के मुताबिक डीआईजी शशांक आनंद और अरुण सिंह का भी तबादला किया गया है। आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए हैं। 

परिवहन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन को पुलिस आयुक्त गुरुग्राम लगाया गया है, जबकि करनाल रेंज की आईजी ममता सिंह रोहतक भेजा गया है। सतेंद्र कुमार गुप्ता और सथीस बालन को प्रमोट किया गया है। वहीं गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त कृष्ण कुमार राव को भोंडसी में आईजी रेंज का जिम्मा दिया गया है।

Published : 
  • 14 February 2022, 3:26 PM IST

No related posts found.