Site icon Hindi Dynamite News

भारत-नेपाल बार्डर पर बच्चों ने निकाली विशाल रैली, मतदान के लिए जानिये कैसे किया जागरूक

भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। स्लोगन के माध्यम से लोगों को मत के फायदे बताए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत-नेपाल बार्डर पर बच्चों ने निकाली विशाल रैली, मतदान के लिए जानिये कैसे किया जागरूक

सोनौली (महराजगंज): आदर्श नगर पंचायत सोनौली कार्यालय से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई।

रैली नगर पंचायत से शुरू हुई जो बॉर्डर गेट से रामजनकी मन्दिर व अन्य वार्डो में जाकर मतदान के बारे में लोगों को जागरुक किया गया।

रैली में मतदाताओं को पंपलेट बांटकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को नारों के माध्यम से जागरुक किया गया।
'देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा', 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो' आदि नारे भी लगाए गए।

शत प्रतिशत मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर आने के लिए लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान करने के लिए जागरुक किया।

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राहुल यादव, चौकी इंचार्ज सोनौली अनघ कुमार, विजय यादव, दीप प्रजापति, अन्य कर्मचारी सफाईकर्मी मौजूद थे।

बोले अध्यक्ष

आदर्श नगर पंचायत सोनौली के नगर अध्यक्ष हबीब खान ने बताया कि लोगो में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अधिकारियों, कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों ने जागरुकता रैली निकालकर लोगों से निवेदन किया है कि इस बार नगरवासी मतदान बढ़ चढ़कर करेंऔर मजबूत लोकतंत्र का हिस्सा बने।

Exit mobile version