Site icon Hindi Dynamite News

UP: बदायूं में कार में बंद दो बच्चों की दम घुटने से मौत, क्षेत्र में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र में कार में बंद दो बच्चों की कथित रूप से दम घुटने से मौत हो गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP: बदायूं में कार में बंद दो बच्चों की दम घुटने से मौत, क्षेत्र में पसरा मातम

बदायूँ: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र में कार में बंद दो बच्चों की कथित रूप से दम घुटने से मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भवानीपुर खेरू गांव निवासी खालिद और राशिद आपस में साले बहनोई हैं।

दोनों के बच्चे सालिम (6) और अयान (5) सोमवार देर शाम घर के बाहर ही खेलते समय लापता हो गये थे। काफी देर तक बच्चों के न दिखने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

आसपास मुहल्ले व रिश्तेदारों के यहां बच्चों को ढूढने गए मगर बच्चे कहीं नहीं मिले। परिजनों ने गांव की मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट भी करवाया और देर रात दस बजे पुलिस को सूचना दी गई। (वार्ता)

Exit mobile version