Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: बार एसोसिएशन के चीफ डिफेंस काउंसिल का सड़क हादसे के बाद निधन, जानिए किसके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और चीफ डिफेंस काउंसिल का सड़क हादसे में इलाज के दौरान निधन हो गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: बार एसोसिएशन के चीफ डिफेंस काउंसिल का सड़क हादसे के बाद निधन, जानिए किसके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

महराजगंज: जनपद के दीवानी न्यायालय और सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के आजीवन सदस्य, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष तारकेश्वर त्रिपाठी के बड़े पुत्र एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार त्रिपाठी का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वह चीफ डिफेंस काउंसिल के पद पर भी कार्यरत थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कुछ दिन पहले अशोक कुमार त्रिपाठी एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका इलाज गोरखपुर के एक अस्पताल में चल रहा था, जहां सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

मुकदमा किया गया दर्ज

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष करुणाकर पति त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा एक बाइक से हुआ था। मृतक के पिता तारकेश्वर त्रिपाठी की तहरीर पर बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

अशोक कुमार त्रिपाठी के निधन से अधिवक्ता समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्व महामंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र त्रिपाठी, विनय पांडेय, विजय पांडेय, आशुतोष पांडेय, अवनीश पांडेय, मानवेंद्र शुक्ला, सुशील श्रीवास्तव, सुधांशु पांडेय, मनोज सिंह समेत कई अधिवक्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Exit mobile version