Site icon Hindi Dynamite News

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा हमला, 3 जवानों की मौत, 14 घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को माओवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा हमला, 3 जवानों की मौत, 14 घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को माओवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए । 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस महानिदेशक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी. ने बताया कि यह घटना बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर स्थित टेकलगुडेम गांव के समीप उस वक्त हुई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल तलाश अभियान चला रहा था।

यह भी पढ़ें: पुलिस का बड़ा एक्शन, एअर इंडिया पायलट हत्या मामले में एक और गिरफ्तार 

कोबरा कमांडो की 201वीं बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 150वीं बटालियन का एक दल इलाके में अग्रिम अभियान शिविर (एफओबी) स्थापित करने के लिए काम कर रहा था, तभी अपराह्न करीब एक बजे मुठभेड़ शुरू हुई।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप, जानिये खौफनाक वारदात 

एफओबी एक दूरस्थ शिविर है, जिसका उद्देश्य मुख्य नक्सली क्षेत्रों में सक्रिय सुरक्षा बलों को अभियानगत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

सीआरपीएफ की ‘कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन’ (कोबरा) जंगल में युद्ध अभियान चलाने वाली इकाई है।

सूत्रों ने बताया कि कमांडो ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि घायलों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर बुलाए जा रहे हैं।

Exit mobile version