Site icon Hindi Dynamite News

Chhattisgarh News : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, भत्ते में सीधे 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी

सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने नई खुशखबरी दी है। सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के भत्ते में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chhattisgarh News : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, भत्ते में सीधे 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी

छत्तीसगढ :  छत्तीसगढ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 15 मार्च के दिन अधिकारी-कर्मचारियों तथा मीडियाबंधुओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

छत्तीसगढ सरकार ने अधिकारी-कर्मचारियों तथा मीडियाबंधुओं के सातवें वेतनमान पर चार प्रतिशत का महंगाई भत्ता देने का एलान किया है। 
    
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक छत्तीसगढ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महंगाई भत्ते में वृद्धि करने की घोषणा करते हुए कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में 04 प्रतिशत महंगाई भत्ते एवं पेंशनरों के महंगाई राहत में 04 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कहना है कि राज्य के यह महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत 1 मार्च 2024 से दिया जाएगा। यानि छठवें वेतनमान में सीधे 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारी-कर्मचारियों तथा मीडियाबंधुओं की सभी समस्याओं के संबंध में एक समिति भी बनाई गई है। जिसमें सभी लोग अपनी समस्याओं का साझा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव का कहना है कि इस समिति में सभी कर्मचारी भाईयों ने बहुत सी मांगों और समस्याओं के विषय में हमसे बात की हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा की कर्मचारी भाईयों की समस्याओं को दूर करने के लिए ही प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास निहारिका बारीक की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति बनाई है।

Exit mobile version