बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक मुठभेड़ में छह नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गये नक्सिलयों में एक महिला नक्सली भी शामिल है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह मुठभेड़ बुधवार सुबह बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिकुरभट्टी और पुसबका गांव के जंगल में हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने छह नक्सलियों को मार गिराया। इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है।