रायपुरः कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लॉकडाउन की स्थिति में दैनिक-मजदूरी करने वाले परिवार समेत विकलांगों और निराश्रित लोगों की मदद करने के लिए खाने और राशन की समस्या को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में ‘डोनेशन ऑन व्हील्स’अभियान शुरू किया है।
अभियान के तहत राशन के पैकेट जरुरतमंदों के घर पहुंचाए जा रहे हैं। विभिन्न समाज ल्याण संगठन और गैर सरकारी संगठन लोगों की सेवा के लिए सक्रिय रूप से अभियान में भाग ले रहे हैं।
'डोनेशन ऑन व्हील्स' अभियान के तहत विभिन्न कालोनियों, व्यावसायिक परिसरों में जिला प्रशासन का विशेष वाहन पहुंचकर लोगों से राशन पैकेट संकलित करेगा। दानदाता 5 किलोग्राम चावल, 2 किलोग्राम आटा, आधा किलोग्राम दाल, आधा किलो नमक व एक नग साबुन शामिल कर राशन पैकेट तैयार कर सकते हैं।

