Site icon Hindi Dynamite News

Lockdown in India: जरूरतमंद परिवारों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की अनोखी पहल, पहुंचाई जाएगी हर मदद

कोरोना की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से कई लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार ने एक अनूठी पहल की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lockdown in India: जरूरतमंद परिवारों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की अनोखी पहल, पहुंचाई जाएगी हर मदद

रायपुरः कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लॉकडाउन की स्थिति में दैनिक-मजदूरी करने वाले परिवार समेत विकलांगों और निराश्रित लोगों की मदद करने के लिए खाने और राशन की समस्या को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में ‘डोनेशन ऑन व्हील्स’अभियान शुरू किया है।

यह भी पढ़ें: रात 12 बजे से उत्तर प्रदेश के ये 15 जिले होंगे सील, हॉटस्पाट वाली जगहों पर नहीं निकल सकेगा कोई घर से बाहर

अभियान के तहत राशन के पैकेट जरुरतमंदों के घर पहुंचाए जा रहे हैं। विभिन्न समाज ल्याण संगठन और गैर सरकारी संगठन लोगों की सेवा के लिए सक्रिय रूप से अभियान में भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः काश.. ऐसा प्रयास देश का हर एक सांसद करता, कोरोना की जंग में भूखों और गरीबों के लिए देवदूत बनीं ये महिला सांसद   

'डोनेशन ऑन व्हील्स' अभियान के तहत विभिन्न कालोनियों, व्यावसायिक परिसरों में जिला प्रशासन का विशेष वाहन पहुंचकर लोगों से राशन पैकेट संकलित करेगा। दानदाता 5 किलोग्राम चावल, 2 किलोग्राम आटा, आधा किलोग्राम दाल, आधा किलो नमक व एक नग साबुन शामिल कर राशन पैकेट तैयार कर सकते हैं।

Exit mobile version