Site icon Hindi Dynamite News

Chhattisgarh Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र पांच फरवरी से होगा शुरू, नौ फरवरी को बजट किया जाएगा पेश

छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित विधानसभा का पहला बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट नौ फरवरी को पेश किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chhattisgarh Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र पांच फरवरी से होगा शुरू, नौ फरवरी को बजट किया जाएगा पेश

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित विधानसभा का पहला बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट नौ फरवरी को पेश किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी।

सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सत्र की शुरुआत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण से होगी।

यह भी पढ़ें: बजट सत्र कल से, लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी सत्र 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा सात और आठ फरवरी को प्रस्तावित है और राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी नौ फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगे।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तीसरा अनुपूरक बजट सोमवार को सदन में पेश किया जाएगा और इस पर छह फरवरी को चर्चा होगी।

सिंह ने कहा कि सत्र में 20 बैठकें होंगी और एक मार्च को इसका समापन होगा।

यह भी पढ़ें: रिश्तेदारों का जुल्म, डायन होने के संदेह में महिला को जलते कोयले पर चलाया, नाबालिग तांत्रिक सहित चार गिरफ्तार 

उन्होंने कहा कि रविवार तक विधायकों से प्रश्नों के कुल 2,335 नोटिस प्राप्त हुए, जिनमें से 1,162 तारांकित और 1,173 अतारांकित प्रश्न हैं।

सिंह ने बताया कि इसी तरह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के लिए 10 नोटिस प्राप्त हुए।

Exit mobile version