Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में चुनाव से पहले बवाल, ना महिला सम्मान ना संजीवनी, सरकार ने जारी किया नोटिस

दिल्ली सरकार ने बुधवार को महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर लोगों को अलर्ट कर नोटिस जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली में चुनाव से पहले बवाल, ना महिला सम्मान ना संजीवनी, सरकार ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बुधवार को महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर लोगों को अलर्ट कर नोटिस जारी किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारपब्लिक नोटिस में कहा गया कि एक राजनीयिक पार्टी दावा कर रही है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे। नोटिस में सफाई देते हुए कहा गया कि दिल्ली सरकार ने ऐसा कोई भी नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और महिला कल्याण विभाग ने कहा कि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है। इसलिए इस योजना के तहत पंजीकरण के लिए फॉर्म/आवेदन को स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता। कोई भी पार्टी जो इस योजना के नाम पर आवेदकों से फॉर्म एकत्र कर रही है या जानकारी एकत्र कर रही है, वो धोखाधड़ी कर रही है और उसके पास कोई अधिकार नहीं है।

इसे लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं।

बीजेपी ने बोला हमला

वहीं, दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये मासिक भत्ते की AAP की प्रस्तावित योजना पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी की ओर ले जा रहे हैं। दिल्ली में AAP सरकार है और उनका अपना विभाग जनता को चेतावनी जारी कर रहा है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को धोखा दे रहे हैं। यह आतिशी बनाम अरविंद केजरीवाल हैं।

Exit mobile version