Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Weather Alert: गोरखपुर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी ने दी दस्तक

तेज धूप और गर्मी के बाद अब मौसम ने करवट ली है। गोरखपुर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश ने दस्कत दे कर मौसम को और सुहाना बना दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur Weather Alert: गोरखपुर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी ने दी दस्तक

गोरखपुरः तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी के बाद कई जगहों पर हल्की बारिश ने लोगों को राहत दी है। आसमान में बादलों की मौजूदगी के बीच तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से थोड़े समय के लिए राहत मिली है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपरी हिस्से से पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के दौरान गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र का मौसम बदल दिया। पीपीगंज क्षेत्र में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई है, वहीं गगहा में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। चिलुआताल में मौसम में बदलाव तेज हवाओं तक सिमटकर रह गया। झंगहा, कैंपियरगंज, भटहट, ब्रह्मपुर में भी कमोबेस यही स्थिति रही है। 

वहीं दिल्ली के मौसम की बात करें तो मंगलवार को बारिश की हल्की बौछार पड़ी है। जिसकी वजह से वहां का मौसम भी अच्छा हो गया है। दिल्ली में बुधवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहे और न्यूनतम तामपान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में औसत से चार डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस बारे में बताया। मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश या बूंदाबादी होने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री रहने का अनुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे तक हवा में नमी का स्तर 67 प्रतिशत था। मंगलवार को न्यूनतम 19.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Exit mobile version