Site icon Hindi Dynamite News

चंडीगढ़ मेयर चुनाव: बीजेपी की पलटी बाजी, हरप्रीत कौर बबला बनीं पार्षद

गुरुवार को चंडीगढ़ के मेयर चुनाव समाप्त हो गए हैं। इस चुनाव में भाजपा ने बाजी मार ली है। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए अधिक जानकारी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चंडीगढ़ मेयर चुनाव: बीजेपी की पलटी बाजी, हरप्रीत कौर बबला बनीं पार्षद

चंडीगढ़: मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हरप्रीत कौर बबला ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी प्रेमलता को तीन वोटों से हराया। हरप्रीत बबला को 19 वोट मिले, जबकि प्रेमलता को 17 वोट प्राप्त हुए। इस चुनाव में कुल 36 वोट पड़े, सभी वैध थे, और कोई भी वोट रद्द नहीं हुआ।

BJP ने जीता मेयर चुनाव

यह चुनाव बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण था, और हरप्रीत कौर बबला की जीत ने पार्टी की स्थिति को मजबूत किया। हालांकि, इस चुनाव के दौरान आप और कांग्रेस दोनों दलों में अंदरूनी असंतोष था। कई आप पार्षद नाराज थे, जबकि कांग्रेस में भी कुछ असंतोष था। चुनाव से कुछ दिन पहले, तीन बार की पार्षद गुरबक्श ने बीजेपी जॉइन कर लिया, जिससे पार्टी को मजबूती मिली।

मेयर के रूप में संभाल कार्यभार 

चुनाव में जीत के बाद, हरप्रीत कौर बबला ने चंडीगढ़ की मेयर के रूप में कार्यभार संभाल लिया। अब वह सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया को शुरू करेंगी। चुनाव रिटायर्ड जस्टिस जयश्री ठाकुर की मौजूदगी में हुए, और वोटों की गिनती के दौरान प्रोसिडिंग अधिकारी डॉ. रमणीक सिंह बेदी ने सभी वोट चेक कराए।

दोनों प्रमुख दलों में आरोप-प्रत्यारोप 

बीजेपी की इस जीत के बाद अब दोनों प्रमुख दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू होने की संभावना है, क्योंकि चुनाव परिणाम ने दोनों दलों के भीतर असंतोष को उजागर किया है।
 

Exit mobile version