Site icon Hindi Dynamite News

Champion Trophy के हीरो Varun Chakravarthy को मिली धमकी, किया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जिताने वाले मुख्य खिलाड़ियों में से एक वरुण चक्रवर्ती ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Champion Trophy के हीरो Varun Chakravarthy को मिली धमकी, किया बड़ा खुलासा

नई दिल्‍ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करके भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हर आंखों का तारा बन गए हैं। चक्रवर्ती ने टूर्नामेंट में 9 विकेट चटकाए और भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सफलता का स्‍वाद चखने वाले वरुण चक्रवर्ती अब भी उस समय को भूल नहीं पाए हैं, जब उन्‍हें खराब प्रदर्शन के कारण धमकियां झेलनी पड़ी थी। वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि यूएई में हुए 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप में उन्‍हें खराब प्रदर्शन के कारण काफी आलोचना सहनी पड़ी थी।

33 साल के चक्रवर्ती ने बताया कि उन्‍हें टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में लचर प्रदर्शन के बाद धमकियां मिली और लोगों ने उन्‍हें भारत नहीं आने के लिए कहा। मिस्‍ट्री स्पिनर ने गोबीनाथ के यूट्यूब शो पर बताया कि जब वो एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे तब लोगों ने बाइक से उनका पीछा किया।

वरुण चक्रवर्ती ने क्‍या कहा

टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 वाला समय मेरे लिए कठिन था। मैं डिप्रेशन (अवसाद) में था क्‍योंकि मुझे लगा कि काफी बढ़-चढ़कर मेरा वर्ल्‍ड कप के लिए चयन हुआ और मैं अपने प्रदर्शन से न्‍याय नहीं कर पाया। मुझे एक भी विकेट नहीं लेने का मलाल है। इसके बाद तीन साल तक मेरा सेलेक्‍शन नहीं हुआ। तो मुझे लगा कि मेरे डेब्‍यू से ज्‍यादा कठिन राह राष्‍ट्रीय टीम में वापसी करना है। 2021 के बाद मैंने अपने आप में काफी बदलाव किए। मैंने अपना रोज का रूटीन बदला।

पहले मैं एक सत्र में 50 गेंदों का अभ्‍यास करता था। मैंने इसे दोगुना कर दिया। बिना यह जाने कि चयनकर्ता दोबारा मुझे बुलाएंगे या नहीं। वो मुश्किल समय था। तीसरे साल के बाद मुझे लगा कि सब खत्‍म हो गया। हमने आईपीएल जीता और मुझे फोन आया। इसके बाद से मैं काफी खुश रहने लगा।

Exit mobile version