Site icon Hindi Dynamite News

CBSE Exam Revised Date Sheet: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टाइमटेबल किये ये बदलाव

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए संशोधित डेटशीट जारी की है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में देखिये नये बदलाव
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CBSE Exam Revised Date Sheet: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टाइमटेबल किये ये बदलाव

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए संशोधित डेटशीट और टाइम टेबल जारी कर दिया है। संशोधित टाइमटेबल में बोर्ड द्वारा कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं। सीबीएसई बोर्ड की 4 मई से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाएं कक्षा 10 के छात्रों के लिए 7 जून को खत्म होगी। वहीं कक्षा 12 के छात्रों के लिए 11 जून को समाप्त होंगी।

सीबीएसई द्वारा जारी की गई संशोधित डेटशीट के मुताबिक 13 मई को प्रस्तावित 12वीं कक्षा में फिजिक्स का पेपर अब 8 जून को होगा। 10वीं कक्षा की साइंस का पेपर 21 मई को और मैथ्स की परीक्षा 2 जून को आयोजित होगा। 2 जून को होने वाली भूगोल पेपर की परीक्षा अब 3 जून को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा हिस्ट्री एंड बैंकिग एग्जाम की परीक्षाओं को भी बदल दिया गया है। बोर्ड ने आर्ट्स स्ट्रीम के लिए भी परीक्षा तिथियों को संशोधित किया है। 

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर नया शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। नया टाइमटेबल बोर्ड की ऑफिशियल पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। 

Exit mobile version