Site icon Hindi Dynamite News

बिहार में शक्ति परीक्षण से पहले CBI के छापे का खेल, RJD के MP और MLC पर ताबड़तोड़ छापे

बिहार में शक्ति परीक्षण से पहले सीबीआई छापेमारी का खेल रही है। आरजेडी के एमपी और एमएलसी के घर पर छापेमारी की जा रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार में शक्ति परीक्षण से पहले CBI के छापे का खेल, RJD के MP और MLC पर ताबड़तोड़ छापे

पटना: सीबीआई ने आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह के घर बुधवार को छापेमारी की गई। बिहार में शक्ति परीक्षण के पहले सीबीआई ने छापेमारी को अंजाम दिया है। इस मामले में सुनील सिंह का कहना है कि बीजेपी के कहने पर छापेमारी की जा रही है। ये छापेमारी नौकरी घोटाले में कथित जमीन को लेकर की गई है।

इसके अलावा आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और एमएलसी सुबोध राय के यहां भी सीबीआई ने छापा मारा है।

यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी, दिल्ली-एनसीआर समेत 21 ठिकानों पर मारा गया छापा

झारखंड, बिहार समेत 17 जगहों पर ईडी की छापेमारी की जा रही है। झारखंड में खनन घोटाले के मामले में छापा मारा गया है। रांची के अशोक नगर में प्रेम प्रकाश के घर पर छापेमारी की गई। इसके अलावा एमके झा के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई। दिल्ली और तमिलनाडु में भी कुछ जगहों पर ईडी ने छापा मारा है।

वहीं आरजेडी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की ओर से खुन्नस में काम किया जा रहा है।

Exit mobile version