नई दिल्ली: 754 करोड़ रुपये के बैंक लोन स्कैम में सीबीआई की कई टीमों ने एक साथ मिलकर नोएडा और लखनऊ के दो–दो ठिकानों पर छापेमारी की है औप तमाम दस्तावेजों को खंगाला है।
ये छापेमारी यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के पुत्र विनय शंकर तिवारी की कंपनियों से जुड़े हैं।
सीबीआई के उच्च सूत्रों से डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक ये छापे गंगोत्री इंटरप्राइजेज, विनय शंकर तिवारी, पत्नी रीता तिवारी और रॉयल एम्पायर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के ठिकानों पर पड़े हैं।
ये छापे सिर्फ दो शहरों नोएडा और लखनऊ में मारे गये हैं। नोएडा मे छापे कंपनी के एक डायरेक्टर अजीत पांडेय के घर और विनय तिवारी की कंपनी के कार्यालय पर मारे गये हैं तो लखनऊ में विनय तिवारी के घर और कंपनी के कार्यालय पर मारे गये हैं।
पहले कहा जा रहा था कि ये छापे गोरखपुर में भी मारे जा रहे हैं लेकिन ये खबर सही नहीं है। साथ ही सारा मामला 754 करोड़ रुपये का है न कि 1500 करोड़ रुपये का।

