नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने देश के 15 बैंकों में सात हजार करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी को लेकर मंगलवार को दिल्ली, मुम्बई, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत देश के 169 स्थानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार आंध्रा बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, देना बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बडौदा, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े धोखाधड़ी के दर्ज किये गये 35 मामलों में ये छापेमारियां की गयी हैं।
CBI is conducting searches at around 169 places across the country including in Andhra Pradesh, Chandigarh, Delhi, Gujarat, Haryana, Karnataka, Kerala, MP, Maharashtra, Punjab, Tamil Nadu, Telangana, UP, Uttarakhand, Dadra & Nagar Haveli, in connection with bank fraud cases. pic.twitter.com/cfyX2GV2bJ
— ANI (@ANI) November 5, 2019
ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश भर में 169 स्थानों पर छापे मारे गये। ये छापे दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, लुधियाना, देहरादून, नोएडा, बारामती, मुंबई, ठाणे, सिलवासा, कल्याण, अमृतसर, फरीदाबाद, बेंगलुरु, तिरुपुर, चेन्नई, मदुरै, क्यूइलोन, कोचीन, भावनगर, सूरत, अहमदाबाद, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, चंदौली, भटिंडा, गुरदासपुर, मुरैना, कोलकाता, पटना, कृष्णा और हैदराबाद तथा गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दादरा एवं नगर हवेली में कई जगहों पर छापे मारे गये हैं।
यह भी पढ़ें: यूको बैंक की शाखा से 32 लाख रूपये की लूट
छापेमारी में सीबीआई की करीब 170 टीमें शामिल हैं जिनमें वित्तीय विशेषज्ञ, ऑडिटर और अधिकारी भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018-19 में बैंक घोटाला मामले में करीब 6800 मामले दर्ज किये गये थे और 71 हजार 500 करोड़ रुपये की घोखाधड़ी सामने आयी थी। (वार्ता)