RaeBareli: गबन के आरोप में फरार चल रहे सचिव पर मुकदमा दर्ज

पिछले 8 महीने से गबन के एक मामले में फरार चल रहे साधन सहकारी समिति के सचिव पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 December 2024, 1:38 PM IST

रायबरेली: जनपद में पिछले 8 महीने से गबन के एक मामले में फरार चल रहे साधन सहकारी समिति के सचिव पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र का है।

गौरतलब है कि नसीराबाद थाना क्षेत्र के साधन सहकारी समिति में 14 लाख रुपए के खाद के गबन के आरोप में साधन सहकारी समिति के सचिव राम केवल पाल पुत्र रामफेर निवासी चतुरपुर नसीराबाद पर केस दर्ज किया गया है।

प्रवीण कुमार मिश्रा अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील प्रभारी सलोन की शिकायत पर पुलिस द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955, 3 व 7 और उर्वरक नियंत्रण 1985 के तहत 19 सी 2 और भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 316 (5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। 

आपको बता दें कि साधन सहकारी समिति नसीराबाद बंद होने के कारण उस समय किसानों को खाद नहीं मिल रही थी जिसके बाद यहां के सचिव राम केवल पाल पर शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए नोटिस दिया गया था। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

निलंबन के बाद अब मुकदमे की कार्रवाई के बाद फरार सचिव राम केवल पाल की मुश्किलें और भी बढ़ गई है

Published : 
  • 12 December 2024, 1:38 PM IST