Site icon Hindi Dynamite News

विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा, युवक फूफा समेत 10 लोगो पर दर्ज कराया मुकदमा

सदर कोतवाली में विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़े के मामले में पीड़ित ने अपने ही फूफा, भाई समेत दस लोगो पर फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कराया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा, युवक फूफा समेत 10 लोगो पर दर्ज कराया मुकदमा

महराजगंज: सऊदी अरब भेजने के नाम पर पीड़ित ने अपने ही फूफा द्वारा फर्जीवाड़ा करने के मामले में फूफा, फुफेरा भाई समेत दस लोगो पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली के गबडुआ निवासी इम्तियाज पुत्र अदालत ने सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है की उसके फूफा बदरुद्दीन निवासी बढ़ईपुरवा थाना निचलौल ने बताया कि मेरा लड़का सऊदी रहता है और उसके पास उसके पास 10 बीजा है और प्रति बीजा का दाम 1 लाख 50 हजार है। जाना हो या किसी को भेजवाना हो तो भेजवा दिया जायेगा।

पीड़ित ने अपने फूफा की बातो पर विश्वास कर के तकरीबन 8 लोगो से लाखो रुपए दिलवा कर भेजवा दिए लेकिन वहां से तीन ही महीने पर विजिट वीजा बता कर वापस कर दिए लोग।

मामले में पेंच फसता देख पीड़ित ने जिनका पैसा दिलवाया रहा वह पैसा अब वापस मांगने लगा। आरोपी द्वारा लिखित रूप से कहा भी गया की 45 दिन के अंदर पैसा भी भुगतान हो जायेगा। लेकिन नही हुआ।

जिससे पीड़ित ने अपने फूफा, फुफेरे भाई समेत कुल दस लोगो पर फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज कराया है। अब कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Exit mobile version