Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: सपाइयों के घर पुलिस की तैनाती, छावनी में तब्दील हुई सड़कें, जानिये सीएम से जुड़ा मामला

यूपी के फतेहपुर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुतला दहन की अफवाह को लेकर हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: सपाइयों के घर पुलिस की तैनाती, छावनी में तब्दील हुई सड़कें, जानिये सीएम से जुड़ा मामला

फतेहपुर:  यूपी के फतेहपुर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुतला दहन की अफवाह को लेकर हड़कंप मच गया। अफवाह के बाद फतेहपुर जिले के चौराहे छावनी में तब्दील हो गए। क्षेत्राधिकार उप जिलाधिकारी सहित तहसीलदार पुलिस फोर्स के साथ चौराहों पर मुस्ताक नजर आए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला यहीं तक नहीं सीमित रहा। सपा नेताओं को नजर बंद करने को लेकर उनके घरों के आसपास पुलिस मुस्तैद कर दी गई। 

जानकारी के मुताबिक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान को लेकर कई संगठनों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसको लेकर चर्चा हुई की सपा कार्यकर्ता भी ऐसे संगठनों की तरह ही विरोध जाहिर करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करने की प्लानिंग कर रहे हैं। 

यह जानकारी जैसे ही आला अधिकारियों तक पहुंची तो पुतला दहन स्थल पटेल नगर चौराहे सहित विभिन्न चौराहों पर भारी पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक ने तैनात कर दिया।

Exit mobile version