Crime in Rajasthan: मंगेतर को मिलने के बहाने बुलाकर उतारा मौत के घाट, हत्या की वजह आपको कर देगी हैरान

राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक सिरफिरे युवक ने अपनी ही मंगेतर को मौत की घाट उतार दिया। युवक ने युवती को खेत में मिलने के बहाने बुलाया और उसकी हत्या कर ही। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2021, 1:58 PM IST

नागौरः जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी ही मंगेतर की हत्या कर दी। हत्या का कारण जान कर हर कोई हैरान हो जाएगा।

नागौर में सुखबीर नाम के युवक ने शेडोखन गांव की निवासी को खेत में मिलने के लिए बुलाया, जो उसकी मंगेतर थी। जहां उसने युवती के गले और पीठ पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया। फिर सि‍रफिरे युवक ने मंगेतर की लाश को खेत की मेढ़ के सहारे की खाई में दबा दिया और ऊपर से मिट्टी डाल वहां से फरार हो गया।

जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो शव की शिनाख्त शेडोखन गांव की निवासी के रूप में हुई। मामले की जांच करने पर सुखबीर से पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने हत्या करना कबूला है। पुलिस ने बताया की युवक आए दिन अपनी मंगेतर पर शक किया करता था, और एक किसी बात से नाराज था।

Published : 
  • 8 January 2021, 1:58 PM IST