नागौरः जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी ही मंगेतर की हत्या कर दी। हत्या का कारण जान कर हर कोई हैरान हो जाएगा।
नागौर में सुखबीर नाम के युवक ने शेडोखन गांव की निवासी को खेत में मिलने के लिए बुलाया, जो उसकी मंगेतर थी। जहां उसने युवती के गले और पीठ पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया। फिर सिरफिरे युवक ने मंगेतर की लाश को खेत की मेढ़ के सहारे की खाई में दबा दिया और ऊपर से मिट्टी डाल वहां से फरार हो गया।
जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो शव की शिनाख्त शेडोखन गांव की निवासी के रूप में हुई। मामले की जांच करने पर सुखबीर से पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने हत्या करना कबूला है। पुलिस ने बताया की युवक आए दिन अपनी मंगेतर पर शक किया करता था, और एक किसी बात से नाराज था।

