Site icon Hindi Dynamite News

हेलमेट नहीं पहनने पर बस चालक का कटा चालान, मचा बवाल

नोएडा में एक निजी बस के मालिक ने दावा किया है कि हेलमेट पहन कर गाड़ी नहीं चलाने की वजह से कथित रूप से 500 रुपये का चालान किया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हेलमेट नहीं पहनने पर बस चालक का कटा चालान, मचा बवाल

नोएडा: नोएडा में एक निजी बस के मालिक ने दावा किया है कि हेलमेट पहन कर गाड़ी नहीं चलाने की वजह से कथित रूप से 500 रुपये का चालान किया गया है। निरंकार सिंह ने कहा कि 11 सितंबर को ऑनलाइन चालान किया गया था और शुक्रवार को उनके एक कर्मी ने इसे देखा।

यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार के बड़े ऐलान कंपनी कर दर घटाए

सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा कि परिवहन विभाग के ऐसे काम करने के तरीके से सवाल खड़े होते हैं और लोगों को प्रतिदिन जारी होने वाले अन्य सैकड़ों चालान की प्रामाणिकता को लेकर भी संदेह पैदा होता है।

यह भी पढ़ें: चिदम्बरम को राहत नहीं न्यायिक हिरासत की अवधि तीन अक्टूबर तक बढी

उन्होंने कहा  मैं कल संबंधित अधिकारियों के समक्ष मामला रखूंगा और अगर जरूरत पड़ी तो अदालत जाऊंगा। इस बीच अधिकारियों ने कहा कि मामले को देखा जा रहा है और कोई गलती हुई है तो उसे सुधारा जाएगा। अधिकारी ने कहा कि चालान परिवहन विभाग ने जारी किया है न कि नोएडा की यातायात पुलिस ने। (वार्ता)

Exit mobile version