Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला सेवा विस्तार, जानिए पूरा अपडेट

केंद्र ने उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को छह महीने का सेवा विस्तार दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला सेवा विस्तार, जानिए पूरा अपडेट

देहरादून: उत्तराखंड की व्यूरोक्रेसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्र ने उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल एक अप्रैल से 30 सितंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। बता दें मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रही थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव हैं। हाल ही में उन्होंने विधिवत रूप से मुख्य सचिव पद की कमान संभाल ली थी। 1988 बैच की रतूड़ी को पूर्व मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने कार्यभार सौंपा था।

जानकारी के अनुसार राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अफसर हैं। जिन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भरोसेमंद अफसरों में से एक माना जाता है। राधा रतूड़ी के पति अनिल कुमार रतूड़ी पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। ये दंपत्ति उत्तराखंड के पहले ऐसे नौकरशाह दंपत्ति हैं जिन्हें पुलिस और प्रशासन के सबसे बड़े ओहदे की कमान संभालने का मौका मिला है।

अपर मुख्य सचिव तक अपनी अभी तक की यात्रा में वह फतेहपुर (यूपी), टिहरी व देहरादून की जिलाधिकारी भी रह चुकी हैं। शासन में उन्होंने गृह, वित्त, कार्मिक, महिला सशक्तीकरण में बाल विकास सरीखे अहम विभाग देखे। अभी वह मुख्यमंत्री कार्यालय, गृह और एसएडी की जिम्मेदारी देख रही थीं।

Exit mobile version