Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: राजस्थान में IAS और RAS अधिकारियों का तबादला

राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 10 अधिकारियों का तबादला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: राजस्थान में IAS और RAS अधिकारियों का तबादला

जयपुर: राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 10 अधिकारियों का तबादला कर दिया।

कार्मिक विभाग की ओर से शुक्रवार रात जारी आदेश के अनुसार आईएएस के वरिष्ठ अधिकारी और वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर कार्यरत रहे शिखर अग्रवाल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: ERCP समझौता राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों के लिए लाभकारी

वहीं आईएएस अधिकारी नलिनी कठोतिया को अल्पसंख्यक मामलों के विभाग में बतौर निदेशक तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में 50 IAS अफसरों के तबादले

मुख्य सचिव ने गत 23 जनवरी को जयपुर विकास प्राधिकरण का औचक निरीक्षण किया था और तत्कालीन जेडीए सचिव (आईएएस अधिकारी) नलिनी कठोतिया को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया था। हालांकि, कार्मिक विभाग के आदेशों में उन्हें पद से हटाने का कारण नहीं बताया गया था। उन्हें कार्मिक विभाग को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था।

वहीं कार्मिक विभाग की ओर से जारी एक अन्य आदेश में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का स्थानान्तरण/ पदस्थापन किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जारी आदेश में दो आरएएस अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय में बतौर संयुक्त सचिव और एक अधिकारी को बतौर उपसचिव नियुक्त किया गया है। आदेशानुसार राजस्थान बीज निगम के प्रबन्ध निदेशक जसवंत सिंह और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में यूआईडी प्रोजेक्ट के विशेषाधिकारी विवेक कुमार का तबादला मुख्यमंत्री भजनलाल के संयुक्त सचिव के पद पर किया गया है। कोटा में राजस्व अपील अधिकारी मनोज कुमार को मुख्यमंत्री के उपसचिव के पद पर तैनात किया गया है।

Exit mobile version