Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS अफसरों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट

राजस्थान सरकार ने बृहस्पतिवार रात चार जिलाधिकारी सहित 11 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के तबादले कर दिये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS अफसरों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट

जयपुर: राजस्थान सरकार ने बृहस्पतिवार रात चार जिलाधिकारी सहित 11 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के तबादले कर दिये।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) की प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत सुषमा अरोड़ा को राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर में प्रबंध निदेशक के पद पर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS और 7 PCS का हुआ तबादला, देखिए पूरी लिस्ट 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राजस्थान आवासन मंडल जयपुर के आयुक्त पद पर कार्यरत इंद्रजीत सिंह को आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

आदेश के अनुसार आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय के पद पर कार्यरत नकाते शिवप्रसाद मदन को रीको का प्रबंध निदेशक एवं आयुक्त दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के पद पर और इकबाल खान को नकाते शिवप्रसाद मदन के स्थान पर आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय के पद पर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बड़े फेरबदल के तहत 19 IAS, 14 IPS का तबादला 

आदेश में श्रुति भारद्वाज को नीमकाथाना से डीग का जिलाधिकारी बनाया गया है और डीग कलेक्टर शरद मेहरा को नीमकाथाना का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह दूदू जिलाधिकारी अर्तिका शुक्ला को खैरथल-तिजारा का जिला कलेक्टर और हनुमान मल ढाका को उनकी जगह दूद जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version