Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: उत्तराखंड के नए DGP बने दीपम सेठ, 1995 बैच के हैं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी

आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने उत्तराखंड के 13वें डीजीपी बन गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: उत्तराखंड के नए DGP बने दीपम सेठ, 1995 बैच के हैं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी

नई दिल्ली: 1995 के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने सोमवार को उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी का पदभार संभाल। इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एडीजी स्तर के कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उनको बधाई दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देहरादून मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने भेंट की |

पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा। साथ ही उत्तराखंड में आमजन की समस्याओं के निस्तारण के पर सबसे ज्यादा फोकस होगा।

उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार दीपम सेठ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। और वर्ष 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। अभी उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी नहीं हुई थी कि शासन ने उन्हें वापस बुलाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। पत्र के एक दिन बाद ही केंद्र ने उन्हें रिलीव भी कर दिया।

बता दें कि एडीजी दीपम सेठ उत्तराखंड कैडर के वर्तमान में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। पिछले साल पूर्व डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद सेठ के वापस आने की चर्चाएं हुई थीं।

दीपम सेठ केंद्र में आईजी आईटीबीपी के पद पर तैनात थे। उसके बाद वह एसएसबी मैं एडीजी के पद पर तैनात रहे।

Exit mobile version