Site icon Hindi Dynamite News

बुलंदशहर: तेज आंधी-तूफान से बचने के लिये पेड़ के नीचे खड़ा होना युवकों को पड़ा भारी

बुलंदशहर में तेज आंधी तूफान से एक बरगद का पेड़ उखडकर सड़क पर गिर गया जिससे बाइक सवार 3 लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बुलंदशहर: तेज आंधी-तूफान से बचने के लिये पेड़ के नीचे खड़ा होना युवकों को पड़ा भारी

बुलंदशहर: जनपद में तेज आंधी तूफान से एक बरगद का पेड़ उखडकर सड़क पर गिर गया, जिससे पेड़ के नीचे खड़े 3 बाइक सवार घायल हो गए।  

तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

यह हादसा अनूपशहर के राजोर गाँव के पास हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बाइक सवार तूफान से बचने के पेड़ के नीचे खड़े थे,अचानक मौसम बदलने से तेज आंधी तूफान चलने लगा।  तूफान में तेजी के कारण बरगद का पेड़ गिर गया और वहां खड़े तीनों सवार पेड़ की चपेट में आ गए। 

जानकारी के अनुसार देर रात आई तेज आंधी तूफान के कारण 11 हजार kW की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे रोड पर अंधेरा छा गया । सभी रोड सिंगनल की बत्तियों  की लाइट चली गई। जिससे रोड पर घंटों जाम लगा गया। 

Exit mobile version