Site icon Hindi Dynamite News

UP News: एनकाउंटर से दहल उठा बुलंदशहर ! टप्पेबाज और चेन स्नेचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुलंदशहर में बीती रात टप्पेबाजी और चेन-कुनडल स्नेचिंग की घटनाओं में लिप्त तीन बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: एनकाउंटर से दहल उठा बुलंदशहर ! टप्पेबाज और चेन स्नेचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुलंदशहर: सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के शेरपुर कट पर बीती रात पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। टप्पेबाजी और चेन-कुनडल स्नेचिंग की घटनाओं में लिप्त तीन बदमाशों में से एक गोली लगने से घायल हो गया, एक को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि तीसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं फरार की तलाश में पुलिस की कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान विजय नगर, गाजियाबाद निवासी गुल मोहम्मद के रूप में हुई है। गुल मोहम्मद का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में भी चोरी और लूट की घटनाओं में जेल जा चुका है। उसका साथी अखलाक, जो बुलंदशहर जिले का ही रहने वाला है, मुठभेड़ के दौरान मौके से ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बीते कई दिनों से बुलंदशहर, सिकंदराबाद और आस-पास के इलाकों में टप्पेबाजी और महिलाओं से चेन-कुंडल छीनने की वारदातों में सक्रिय थे। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध बाइक सवार शेरपुर कट के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर सिकंदराबाद थाना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की।

पुलिस को देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गुल मोहम्मद के पैर में गोली लग गई, जिससे वह गिर पड़ा। अखलाक को दबोच लिया गया, जबकि तीसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

मौके से पुलिस ने एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, दो जोड़ी सोने जैसे दिखने वाले कुंडल और एक चोरी की बाइक बरामद की है। घायल गुल मोहम्मद को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

एसपी देहात ने बताया कि फरार आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूरे इलाके में कॉम्बिंग की जा रही है और पुलिस टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। 

Exit mobile version