Site icon Hindi Dynamite News

Budget 2024: तृणमूल कांग्रेस ने बजट को ‘चुनावी शिगूफा’ दिया करार

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अंतरिम बजट को लोकसभा चुनाव से पहले ‘‘चुनावी शिगूफा’’ करार दिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से ‘‘राजनीतिक नौटंकी बंद करने तथा मानव कल्याण को प्राथमिकता देने’’ का आग्रह किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Budget 2024: तृणमूल कांग्रेस ने बजट को ‘चुनावी शिगूफा’ दिया करार

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अंतरिम बजट को लोकसभा चुनाव से पहले ‘‘चुनावी शिगूफा’’ करार दिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से ‘‘राजनीतिक नौटंकी बंद करने तथा मानव कल्याण को प्राथमिकता देने’’ का आग्रह किया।

टीएमसी की वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने किसानों की आत्महत्याओं का जिक्र करते हुए केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की निंदा की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भट्टाचार्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में प्रतिदिन औसतन 30 किसान आत्महत्या करते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बजट में अन्नदाता के कल्याण के लिए आपका दावा पिछले पांच वर्षों में 53,478 किसानों की आत्महत्या का मजाक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिखावा बंद करें और राजनीति के बजाय जीवन को प्राथमिकता दें।’’

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को मिला माकपा का समर्थन, यात्रा को लेकर कही ये बात

टीएमसी भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘बजट में लोगों को मूर्ख बनाने के लिए झूठ और प्रहसन के अलावा कुछ भी नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बजट और इसकी घोषणाएं चुनावी शिगूफा के अलावा कुछ नहीं हैं। इस बजट में आम लोगों को देने के लिए कुछ भी नहीं है। केंद्र को जवाब देना चाहिए कि उसने राज्य का वित्तीय बकाया क्यों रोक रखा है।’’

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की यात्रा पहुंची मुर्शिदाबाद

प्रधानमंत्री मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम आम बजट को ‘ऐतिहासिक, समावेशी और नवोन्मेषी’ करार दिया तथा कहा कि यह बजट 2047 के ‘विकसित भारत’ की नींव को मजबूत करने की गारंटी है।

Exit mobile version