Site icon Hindi Dynamite News

Budget Highlights: आम बजट में रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिये 5 योजनाएं, जानिये पूरा अपडेट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर रहीं हैं। इस बजट में रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिये 5 योजनाओं की घोषणा की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Budget Highlights: आम बजट में रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिये 5 योजनाएं, जानिये पूरा अपडेट

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार अपना सातवां बजट पेश कर रहीं हैं, जो 2047 तक विकसित भारत की रूपरेखा तैयार करेगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।"

Exit mobile version