Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: धाता का बुद्ध नगर वार्ड तालाब में तब्दील, जनजीवन नये संकट में

फतेहपुर नगर पंचायत धाता के बुद्ध नगर कबरहा में जल निकासी न होने से तालाब बन गया है। इस तालाब के कारण कई समस्याएं पैदा हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: धाता का बुद्ध नगर वार्ड तालाब में तब्दील, जनजीवन नये संकट में

धाता: फतेहपुर नगर पंचायत धाता के बुद्ध नगर कबरहा में जल निकासी न होने से तालाब बन गया है। इस तालाब के कारण आसपास के कई परिवार प्रभावित हो रहे हैं। तालाब में बारिश का पानी भर गया है, जिससे आसपास जल जनित बीमारियों को भय पैदा हो गया है। 

जानकारी अनुसार नगर के बुद्ध नगर कबरहा में बारिश का पानी जमा होने और ग्रामीणों द्वारा उपयोग होने वाले पानी का निकास नही होने से पूरी बस्ती तालाब जैसी नज़र आ रही है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में दलित समुदाय के परिवार रहते हैं। वही जल भराव होने से गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं। बगल में तालाब भी स्थित है।   जल भराव होने से तालाब और रास्ता पूरा बराबर हो चुका है। 

छात्रों का स्कूल जाना हुआ मुश्किल
बस्ती के रहने वाले हुल्लर, घूरे, हीरा लाल, कुबेर भुल्लर उमेश सुरेश नथन, विमल सहित कई लोगों के परिवार प्रभावित है। छात्रों को स्कूल जाना हो या ग्रामीणों को मजदूरी करने जाना हो सभी लोगों को तालाब नुमा रास्ते से ही गुजरना पड़ता है। 

मछलियों की मौत, बस्ती में दुर्गंध
वहीं मुनिया देवी के घर के अंदर तक पानी जा चुका है। पास स्थित तालाब मे मछली पालन भी है। तालाब की मछलियां मरने से पूरे बस्ती में दुर्गंध फैलने से बीमारियों बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया है।

चैंबर भी ध्वस्त
पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक नाले से पानी से जल निकासी हो जाती थी लेकिन नाल पूरी तरह से चौक हो चुका है। जहां पहले पानी जाता था, वह चैंबर भी ध्वस्त हो चुका है। 

ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को बुलाकर स्थिति को दिखाया गया तो पहले तो उन्होंने कहा कि तीन-चार महीने बाद समस्या दूर हो जाएगी। ज्यादा जोर देने पर उन्होंने कहा कि कल पनचक्की लगवा कर पानी निकलवाया जाएगा और आश्वासन देकर चलता बने। ग्रामीणों में मामले को लेकर आक्रोश बना हुआ है। 

Exit mobile version