Site icon Hindi Dynamite News

Punjab: भारत-पाक सीमा से सटे इलाके से BSF ने 6 पाकिस्तानी युवकों को पकड़ा, पूछताछ जारी

पंजाब के अमृतसर में भारत-पाक सीमा से सटे इलाके से बीएसएफ ने 6 पाकिस्तानी युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों से अभी पूछताछ जारी है। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab: भारत-पाक सीमा से सटे इलाके से BSF ने 6 पाकिस्तानी युवकों को पकड़ा, पूछताछ जारी

अमृतसरः शुक्रवार को भारत-पाक सीमा की रक्षा करने वाली BSF ने देश में घुस आए 6 पकिस्तानी युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी जकीउर रहमान लखवी को टेरर फंडिंग में 15 साल की सजा  

शुक्रवार को शाम में पंजाब के अमृतसर में भारत-पाक सीमा से सटे इलाके से बीएसएफ की टीम ने 6 पाकिस्तानी युवकों को हिरासत में ले लिया है। इन युवकों की उम्र 20-21 साल के करीब है। इन सभी युवकों से बीएसएफ की टीम अलग-अलग तरह से पूछताछ कर रही है। जिससे ये साफ हो जाए कि ये युवक गलती से यहां घुसे हैं या जानबुझ कर।

यह भी पढ़ें: टेरर फंडिंग और रोहिंग्या को लेकर यूपी में एटीएस की छापेमारी, कई संदिग्धों से पूछताछ

बीएसएफ के सुत्रों ने बताया है कि इन युवकों के पास से कोई हथियार नहीं बरामद हुआ है। ना ही कुछ संदिग्ध सामान मिला है। बता दें कि इससे कुछ समय पहले भारतीय सेना द्वारा देश की सीमा में गलती से घुस आए 14 साल के अली हैदर को पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया गया। हैदर गलती से पाकिस्तान की सीमा से भारत में घुस आया था।

Exit mobile version