Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: बारिश में बहा पुल, आवागमन बाधित; पंचायत अध्यक्ष ने दिये ये निर्देश

नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर ने आपदा संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने तीन दिन पूर्व हुई तेज बारिश से कटान के कारण बहे पुलिस का भी जायजा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: बारिश में बहा पुल, आवागमन बाधित; पंचायत अध्यक्ष ने दिये ये निर्देश

असोथर (फतेहपुर): नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर ने मंगलवार को क्षेत्र में आपदा संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस असवर पर उन्होंने असोथर के वार्ड नंबर 12 बरिश के कारण बहे पुल का भी निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर पंचायत असोथर के वार्ड नंबर-12 कठौता के लुसुरुवा डेरा मार्ग में बना पुल तीन दिन पूर्व हुई तेज बारिश से कटान के कारण बह गया था। जिससे ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो गया था। 

सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह सभासद प्रतिनिधि लाखन निषाद के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर ने पुल का निरीक्षण किया और शीघ्र ही पुल निर्माण कराकर समस्या के निराकरण किए जाने की बात कही और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान उनके सात बन्नू निषाद, राम नरेश निषाद, अनुरुद्ध, रवींद्र निषाद आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version