यूपी के बरेली में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, कई मजदूर दबे, रेसक्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से कई मजदूर दब गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2025, 2:52 PM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में शनिवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मीरगंज के पास हाईवे किनारे स्थित एक ईंट भट्ठे की दीवार गिर गई। इस हादसे में लगभग आधा दर्जन मजदूर ईंटों के नीचे दब गए। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मीरगंज में हाईवे के किनारे परोरा गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान ईंटों की दीवार गिर गई। घटना में 5 से 6 मजदूर दब गए। 

घटना के तुरंत बाद अन्य मजदूर और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने हाथों से ईंट हटाकर बचाव कार्य शुरू कर दिया

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव कार्य टीम ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को निकालना शुरु कर दिया है। रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।

Published : 
  • 22 March 2025, 2:52 PM IST