महराजगंजः विवेचना में लापरवाही करना उपनिरीक्षक को पड़ी भारी, एसपी ने किया निलंबित

महराजगंज के निचलौल थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक पर पुलिस अधीक्षक ने निलंबन की कार्रवाई की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 July 2024, 12:35 PM IST

महराजगंज: जिले के थाना निचलौल में तैनात उपनिरीक्षक को पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही के मामले में तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थाने में पंजीकृत मुकदमे की विवेचना के दौरान अभियोग से संबंधित प्रपत्रों को विवेचना में समाहित नहीं किया गया था। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत कोर्ट में की। कोर्ट के निर्देश को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने उपनिरीक्षक प्रशान्त कुमार दूबे को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इस मामले में अब उपनिरीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। 
 

Published : 
  • 30 July 2024, 12:35 PM IST