Bomb Threat: स्पाइसजेट फ्लाइट को मिली बम की धमकी, जानिए पूरी खबर

विमानन कंपनी स्पाइसजेट को बुधवार को दरभंगा-दिल्ली उड़ान के लिए बम की धमकी वाली कॉल मिली जो बाद में अफवाह निकली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2024, 1:02 PM IST

नयी दिल्ली: विमानन कंपनी स्पाइसजेट को बुधवार को दरभंगा-दिल्ली उड़ान के लिए बम की धमकी वाली कॉल मिली जो बाद में अफवाह निकली। 200 से अधिक यात्रियों वाले इस विमान को सुरक्षित रूप से राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डे पर उतर गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,''स्पाइसजेट आरक्षण कार्यालय को दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान एसजी 8496 में बम होने की सूचना मिली। विमान को शाम छह बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा गया और उसे अलग स्थान पर ले जाया गया।''

यह भी पढ़ें: बम धमकी के बाद मॉस्को से आ रहा विमान आखिरकार इस तरह पहुंचा गोवा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसारहवाईअड्डे के एक सूत्र ने बताया कि शाम को हवाईअड्डे पर स्पाइसजेट विमान के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। विमान में करीब 210 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें: मुंबई के गूगल ऑफिस में आया बम की धमकी का फोन, जानिये पूरा अपडेट

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद पता चला कि यह धमकी फर्जी थी।

Published : 
  • 25 January 2024, 1:02 PM IST