Site icon Hindi Dynamite News

सलमान को एफर्टलेस परफॉर्मर मानते हैं बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर

बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर-निर्देशक प्रभुदेवा दबंग स्टार सलमान खान को एफर्टलेस परफॉर्मर मानते हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सलमान को एफर्टलेस परफॉर्मर मानते हैं बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर-निर्देशक प्रभुदेवा दबंग स्टार सलमान खान को एफर्टलेस परफॉर्मर मानते हैं। प्रभुदेवा को बॉलीवुड के बेहतरीन डांसरों में से एक माना जाता है। वॉन्‍टेड और दबंग 3 के बाद सलमान और प्रभुदेवा अब ‘राधे’ में साथ काम कर रहे हैं। प्रभुदेवा से पूछा गया कि वह सलमान के डांसिंग टैलेंट को लेकर क्‍या सोचते हैं। इस पर उन्‍होंने कहा कि सलमान एफर्टलेस परफॉर्मर हैं।

यह भी पढ़ें: पावरफुल एक्शन के साथ टाइगर श्रॉफ की वापसी, यहां देखें- धमाकेदार ट्रेलर

प्रभुदेवा ने सलमान से जुड़ा एक इंट्रेस्टिंग फैक्‍ट बताते हुए कहा वह 16 से 18 रीटेक करते हैं जबकि उसकी जरूरत भी नहीं होती है। सलमान पर्फेक्‍शन का खास ध्‍यान रखते हैं और अपने निर्देशकों को थोड़ा भी असंतुष्ट नहीं छोड़ना चाहते हैं।

प्रभुदेवा ने कहा यह डायरेक्‍टर्स के ऊपर है कि वह कैसे सलमान को बेस्‍ट रूप में कैप्‍चर कर सकते हैं क्‍योंकि उनका यूनीक स्‍टाइल और ऐटिट्यूड है। डायरेक्‍टर्स और कोरियोग्राॅफर्स को सलमान से चीजें नहीं करानी चाहिए। उन्‍हें सलमान को वह करने देना चाहिए जो वह सबसे अच्‍छा करते हैं। (वार्ता)
 

Exit mobile version