Site icon Hindi Dynamite News

Happy Mother’s Day: बॉलीवुड सितारों ने कुछ इस तरह किया अपनी मॉम को सलाम, शेयर की खास तस्वीरें

10 मई का दिन हर किसी के लिए खास है। आज के गही दिन मदर्स डे मनाया जा रहा है। इस दिन सभी लोग अपनी मां को अपने-अपने तरीके से सलाम कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के स्टार्स भी मदर्स डे के मौके पर अपनी मॉम्स के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Happy Mother’s Day: बॉलीवुड सितारों ने कुछ इस तरह किया अपनी मॉम को सलाम, शेयर की खास तस्वीरें

नई दिल्लीः आज मदर्स डे के मौके पर हर कोई अपनी मां की फोटो शेयर करके उन्हें खास महसूस करा रहा है। इस दौरान बॉलीवुड के स्टार्स ने भी अपनी मॉम की फोटो शेयर करके दिल को छू लेने वाले कैप्शन लिखे हैं।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मदर्स डे के अवसर पर सोशल मीडिया पर मां के साथ फोटो शेयर कर उन्हें याद किया है। मदर्स डे पर सभी अपनी मां से जुड़े पोस्ट सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने इमोशनल मेसेज शेयर किया है। इसमें उनकी मां के साथ उनकी हैं। पहले पोस्ट में अमिताभ ने लिखा है जब आप ठीक नहीं होते थे, वही आपकी तबीयत ठीक करती थी? इस मदर्स डे चलिए वापस उन्हीं पुराने दिनों की ओर लौटते हैं और अपनी परेशानी अपने प्रियजनों से परेशानी शेयर करते हैं। कोरोना से लड़ना है, डरना नहीं है।दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा है…हर दिन मदर्स डे है, दुनिया की सबसे खूबसूरत मां मेरी अम्मा जी को समर्पित। इस वीडियो में उनकी मां तेजी बच्चन की तस्वीर भी है।

विराट कोहली ने शेयर की तस्वीरें

वहीं अनुष्का शर्मा ने अपनी मां के साथ फोटो शेयर कर लिखा कि वे मां से प्यार करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने पति विराट कोहली की मां के साथ अपनी मां की खिंची फोटो भी शेयर की। यहां दोनों नाचती हुई दिख रही हैं और बहुत खुश हैं। अनुष्का ने लिखा आपके प्यार ने हमें रास्ता दिखाया.. हैप्पी मदर्स डे।

राज कुमार राव ने शेयर की तस्वीरें

राजकुमार राव ने अपने बचपन की फोटो शेयर की। यहां नन्हें राजकुमार संग उनके भाई और मां हैं। उन्होंने लिखा कि दुनिया में उनका सबसे फेवरेट शब्द मां है।

Exit mobile version