Bollywood: सलमान खान को मिला गन लाइसेंस, जान से मारने की धमकी के बाद किया था Apply

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मुबंई पुलिस की तरफ से गन का लाइसेंस मिल गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2022, 1:11 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मुबंई पुलिस की तरफ से गन का लाइसेंस मिल गया है। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से उन्होंने अपनी आत्मरक्षा के खातिर बंदूक लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। 

यह भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाई' जान के सीक्वल का नाम आया सामने, जानिये नाम और फिल्म के बारे में

मिली जानकारी के अनुसार, सलमान के आवेदन के बाद सभी औपचारिकताओं को पूरा किया गया और फिर सलमान को लाइसेंस जारी किया गया। सलमान के प्रतिनिधि ने पुलिस आयुक्त कार्यालय से लाइसेंस संबंधित सभी दस्तावेज ले लिए हैं।

यह भी पढ़ें: दबंग 4" को निर्देशित करेंगे तिग्मांशु धूलिया, जानिये इस फिल्म की खासियत

बता दें कि सलमान और उनके पिता सलीम खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मुंबई के पुलिस प्रमुख विवेक फनसालकर से मुलाकात की और बंदूक लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। 
 

Published : 
  • 1 August 2022, 1:11 PM IST