Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: आमिर खान को पसंद आया ‘गुड न्यूज’ का ट्रेलर

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ का ट्रेलर बेहद पसंद आया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: आमिर खान को पसंद आया ‘गुड न्यूज’ का ट्रेलर

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ का ट्रेलर बेहद पसंद आया है।

यह भी पढ़ें: Entertainment- काजोल की बहन तनीषा करेंगी कमबैक

अक्षय कुमार -करीना कपूर की आने वाली फ़िल्म ‘गुड न्यूज़’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। ट्रेलर ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है। लोगों को यह ख़ूब पसंद आ रहा है। अब आमिर ख़ान ने भी फ़िल्म के ट्रेलर पर अपनी राय ज़ाहिर की है। आमिर ने ट्वीट करके बताया कि ट्रेलर देखने के बाद उनका क्या हाल हुआ।

आमिर ने ट्वीट करके ट्रेलर की तारीफ़ में लिखा,“क्या ज़बर्दस्त ट्रेलर है। मैं तो हंसते-हंसते मर ही गया। बहुत अच्छा लगा।”

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस हीरोइन ने रीक्रिएट किया 40 साल पुरानी फिल्म का आइकॅानिक सीन

गौरतलब है कि करण जौहर निर्मित गुड न्यूज सरोगेसी के विषय पर आधारित है। फ़िल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर ख़ान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदारों में हैं। ‘गुड न्यूज़’ 27 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है। (वार्ता) 

Exit mobile version