Site icon Hindi Dynamite News

Fire Accident in UP: हापुड़ में कैमिकल फैक्टरी में फटा बॉयलर, 6 मजदूरों की जिन्दा जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के धौलाना क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से छह मजदूरों की जिन्दा जल जाने से मौत हो गई। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fire Accident in UP: हापुड़ में कैमिकल फैक्टरी में फटा बॉयलर, 6 मजदूरों की जिन्दा जलकर मौत

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के धौलाना क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से छह मजदूरों की जिन्दा जल जाने से मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा बुरी तरह झुलस गये।
घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार हापुड़ जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर धौलाना क्षेत्र में यूपीआईडी की रूही केमिकल फैक्टरी में यह हादसा शनिवार तीसरे पहर करीब सवा तीन बजे हुआ जब फैक्टरी का बॉयलर तेज विस्फोट के साथ फट गया और चारों ओर आग फैल गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्टरी में काम करने वाले करीब दो दर्जन मजदूर फंस गये।

जब तक आग बुझाने का काम शुरू होता, अन्दर फंसे छह मजदूरों की जिन्दा जल जाने से मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा बुरी तरह झुलस गये। ज्वलनशील केमिकल के आग पकड़ने के वजह से आग काफी बेकाबू हो गई।
आसपास के जिलों से कई दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था। पुलिस और प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। (वार्ता)

Exit mobile version