Site icon Hindi Dynamite News

Murder in Fatehpur: संपत्ति विवाद में खूनी खेल, छोटे भाई ने सरेआम की बड़े की हत्या

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में जमीन और मकान करे विवाद को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यजू की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Murder in Fatehpur: संपत्ति विवाद में खूनी खेल, छोटे भाई ने सरेआम की बड़े की हत्या

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र में जमीन और मकान के विवाद को लेकर दो भाई एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन गये। अबसे थोड़ी देर पहले रविवार को दोनों के बीच सरेआम खूनी संघर्ष हो गया, जिसके बाद जमीन और मकान में कब्जे को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की निर्मम हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल दहलाने वाली यह घटना फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक गांव की है। रविवार सुबह जमीन और मकान को लेकर चल रहे लंबे विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया।

लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला

बताया जाता है कि आपसी कहासुनी के बढ़ते विवाद के बाद छोटे भाई ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से बड़े भाई पर जानलेवा हमला किया जिससे मौके पर ही उसके बड़े भाई की हालत गंभीर हो गई। घायल को उसके परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गांव में हड़कंप

रविवार को दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जो इस दर्दनाक अंजाम तक पहुंचा।

मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। हत्या की इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

Exit mobile version